हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे स्कूटी सवार कावड़िए की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर के सिसौना गांव के पास स्कूटी सवार कावड़िए के सामने अचानक आवारा पशु के आने से हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के नंदीग्राम निवासी 25 वर्षीय नीरज गंगाजल लेकर हरिद्वार से स्कूटी पर सवार होकर गाजियाबाद लौट रहा था तभी गांव सिसौना के पास हाईवे पर स्कूटी सवार के सामने आवारा पशुओं के आने से स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें नीरज की मौत हो गई वह एक अन्य महिला भी घायल हो गई।
